अमरोहा। टीवी देख रहे छह साल के मासूम ने अचानक फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। दंपति ने बच्चे को गोद लिया था । बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बालक ने किसी सीरियल को देखकर यह कदम उठाया। परिजनों ने बिना कानूनी कार्रवाई शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
असमोली थाना क्षेत्र वाहिदपुर में ब्याही करेशना करीब पांच वर्ष से पति नेपाल के संग अपने मायका कस्बा ढवारसी के आदमपुर चौराहे पर किराये का कमरा लेकर रह रही थी। दंपति के कोई संतान नहीं थी, इसलिए उन्होंने बालक हितेश को गोद लिया था। हितेश अब छह वर्ष का हो गया था। वह कस्बे के स्कूल में नर्सरी में पढ़ रहा था। हितेश गुरुवार की सुबह कमरा बंद कर टीवी देख रहा था। पिता नेपाल दवाई लेने गए थे, जबकि मां करेशना स्नान कर रही थी। हितेश को आवाज लगाई तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। हितेश जिस कमरे में टीवी देख रहा था, वह अंदर से बंद था। करेशना ने कमरे में बने छोटे से छेद से अंदर देखा तो उसकी चीख निकल गई।