काशीपुर। राजस्थान में अध्यापक की पिटाई से हुई दलित बच्चे की मौत मामले में आज बहुजन समाज पार्टी ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में अध्यापक के विरू( कड़ी कार्यवाही की मांग की है। बहुजन समाज पार्टी के महानगर अध्यक्ष डॉ. एमए राहुल ने कहा बच्चे के हत्यारे को फांसी की सजा दी जाये। उन्होंने कहा कि आए दिन दलित व मुस्लिमों का शोषण किया जा रहा है जो कि गलत है। साथ ही उन्होंने गुजरात में बिलकिस बानो के साथ हुई घटना के आरोपियों को छोड़े जाने पर भी कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी आरोपियों को जेल में डाले जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में ओम प्रकाश, महेश कुमार, राजेंद्र जाटव, राजीव कुमार, गौरव कश्यप, अजीत जाटव, मोहित जाटव, राजीव जाटव आदि शामिल हैं।