टाटानगर से संपर्क क्रांति के खुलते ही महिला यात्री ने दिया बच्ची को जन्मः ट्रेन को उलटा चलाकर टाटानगर स्टेशन वापस लाया गया

Spread the love


जमशेदपुर। आनंद विहार-भुवनेश्वर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में महिला यात्री ने देर रात एक बच्ची को जन्म दिया। महिला यात्री को प्रसव पीड़ा की सूचना मिलते ही रेल अधिकारियों ने बिना कोई विलंब किये ट्रेन को वापस करीब ढ़ाई किलोमीटर उलटा चलाकर टाटानगर स्टेशन पर वापस लाया गया। महिला यात्री की पहचान रानू दास के रूप में की गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ओडिशा के जलेश्वर जा रही रानू दास ट्रेन के कोच ंनबर एस-5 में यात्रा कर रही थी। ट्रेन में प्रसव होने की सूचना मिलने पर रेलकर्मियों ने टाटानगर स्टेशन को दी, वहां से ट्रेन को वापस स्टेशन लाने का निर्देश दिया गया। हालांकि इस दौरान संपर्क क्रांति एक्सप्रेस करीब ढ़ाई किमी की दूरी तय कर चुकी थी।
रेल अधिकारियों ने ट्रेन को वापस बुलाने के साथ ही तत्काल डॉक्टरों को भी मौके पर बुलाया गया और ट्रेन के वापस टाटानगर आते ही महिला यात्री और बच्ची की जांच करने के बाद उन्हें खासमहल स्थित सदर अस्पताल भेज दिया गया।
चिकित्सकों का कहना है कि ट्रेन में असुरक्षित तरीके से बिना डॉक्टर की निगरानी में बच्ची को जन्म देने से महिला यात्री की हालत बिगड़ सकती थी। इसलिए बिना समय गंवाये ट्रेन को वापस बुलाया गया। बताया गया है कि रेल अधिकारियों के प्रयास से उल्टी रफ्तार में बुधवार की सुबह ट्रेन वापस टाटानगर स्टेशन पहुंची।  जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello