ज्वैलरी ब्रांड के नए शोरूम का फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने किया उद्घाटन

मेरठ। नवरात्रि के पहले दिन पूरे विधि विधान के साथ पंडितों ने गणेश आरती की और हेमा मालिनी ने सेंट्रल मार्केट में एक ज्वैलरी ब्रांड के नए शोरूम का उद्घाटन किया। एक ओर जहां ड्रोन कैमरे से यह नजारा कैद हो रहा था, वहीं दूसरी ओर फूलों की वर्षा की जा रही थी। फैंस ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। शोरूम का उद्घाटन करने के बाद हेमा मालिनी ने ज्वेलरी का अवलोकन किया और सराहना की। इसके बाद उन्होंने शहर की कुछ भाजपा नेताओं से भी मुलाकात की। हेमा मालिनी ने कहा कहा मेरठ एक अच्छा शहर है। मेरठ महोत्सव का जिक्र करते हुए कहा कि इससे पहले भी मेरठ में गंगा पर नृत्य प्रस्तुति के लिए आ चुकी हूँ। नवरात्रि के पावन अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देती हूँ। हेमा मालिनी ने कहा ज्वेलरी हर महिला की जिंदगी का हिस्सा है। हर महिला गहने पहनना चाहती है, मैं खुद साउथ से आती हूँ और वहाँ की ही ज्वेलरी पहनना पसंद करती हूं।