Aaj Ki Kiran

ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख की पत्नी गुरजीत कौर हुई पंचतत्व में विलीन

Spread the love

उत्तराखंड के आलाकमान अधिकारियों के साथ-साथ नेतागण रहे मौजूद
घटना पर क्या दुख :व्यक्त


अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा/ जसपुर /मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के आश्वासन एवं डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे से वार्ता के बाद ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर की पत्नी का भरतपुर स्थित उनके फार्म हाउस पर सिख रीति-रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से गुरजीत कौर को अंतिम विदाई दी। इस दौरान उधम सिंह नगर की फोर्स के अलावा जनपद नैनीताल की फोर्स, रैपिड एक्शन फोर्स, पीएसी, आईआरबी एवं कुमाऊ के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

आपको बता दें कि कल शाम यूपी पुलिस पचास हजार के इनामी अपराधी ग्राम रतुपुरा, ठाकुरद्वारा निवासी खनन माफिया जफर को गिरफ्तार करने ग्राम भरतपुर में ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर के फार्म हाउस पर आई थी। जहां चली गोलीबारी में गुरजीत कौर की मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद रोषित लोगों ने एनएच 74 में कुंडा थाने के सामने कई घंटे तक जाम लगा दिया था। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गदरपुर विधायक अरविंद पांडे, पूर्व सांसद बलराज पासी, काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा भी मौके पर पहुंच गये थे।

वहीं डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे, एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी सहित भारी मात्रा में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया था। जिसके बाद हुई वार्ता के बाद यूपी के आरोपी पुलिसवालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने के बाद जाम खोल दिया गया था। अब आज गुरजीत कौर के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था जिस पर भाजपा नेता दीपक बाली ने ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर की वार्ता मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से करवाई। धामी ने भुल्लर को दोषियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद गुरजीत कौर का अंतिम संस्कार कर दिया गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *