काशीपुर। गिरीताल स्थित ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज ने शिक्षा के क्षेत्र में एक और कीर्तिमान हासिल किया है, जो कि अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छे जॉब अवसर भी छात्रों को दे रहा है। कॉलेज के बीएससी ;फैशन डिजाइनिंगद्ध विभाग की छात्राओं महक गर्ग और गौरांगी का चयन देश की जानी मानी कंपनी रिलायंस में हुआ है। दोनों छात्राओं की इस उपलब्धि पर कॉलेज के चेयरमैन संतोष मेहरोत्रा ने उनको बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाये दी और कहा कि प्रभावशाली प्लेसमेंट का यह आंकड़ा हमारे छात्र-छात्राओं का भविष्य सुरक्षित करने की हमारी प्रतिब(ता को दर्शाता है। महक, गौरांगी और उनके पूरे परिवार ने कॉलेज की सही नीति और शिक्षा को उनके प्लेसमेंट की वजह बताया और कॉलेज की सेक्रेटरी शिवानी मेहरोत्रा, इंस्टीटूशनल हेड प्रतिमा सिंह, अकादमिक डायरेक्टर मनोज मिश्रा रजिस्ट्रार सतीश कांडपाल और सभी शिक्षकों का आभार जताया।