ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज के स्वागत समारोह में अभिनेत्री कविता कौशिक ने की बच्चों की हौसला अफजाई

Spread the love

ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज के स्वागत समारोह में अभिनेत्री कविता कौशिक ने की बच्चों की हौसला अफजाई

ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज के स्वागत समारोह में अभिनेत्री कविता कौशिक ने की बच्चों की हौसला अफजाई
ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज के स्वागत समारोह में अभिनेत्री कविता कौशिक ने की बच्चों की हौसला अफजाई

फोटो-3 कार्यक्रम में मौजूद अभिनेत्री कविता कौशिक व अन्य
काशीपुर। ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज द्वारा रामनगर रोड स्थित एक होटल सभागार में सत्र 2024-25 के नव प्रवेशार्थी छात्र-छात्राओं का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि टीवी अभिनेत्री कविता कौशिक, विशिष्ट अतिथि एवं निवर्तमान महापौर ऊषा चौधरी, जीडी गोयनका विद्यालय की को-एमडी रिशिता सक्सेना अग्रवाल, कॉलेज चेयरमैन संतोष मेहरोत्रा, सचिव शिवानी मेहरोत्रा, अकेडमिक डॉयरेक्टर डॉ. मनोज मिश्रा ने सयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर समारोह का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि अभिनेत्री कविता कौशिक ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि जो सपना संजोकर आप इस कॉलेज में प्रवेश कर रहें है वह निसंदेह अवश्य पूरा होगा। क्योंकि जब आप किसी अच्छे कार्य और लक्ष्य जीवन में रखते है और उसे पूरा करने में समर्पण, परिश्रम, ईमानदारी, और दृढ़ निश्चय से जुट जाते हैं तो वह कार्य और लक्ष्य जरूर पूरे हो जाते है। डॉ. मनोज मिश्रा ने स्वागत भाषण के साथ मुख्य अतिथि एवं समस्त अतिथियों का परिचय दिया। उन्होंने नवागंतुक छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की उपलब्धियों के साथ अपने अनुभव सांझा किये। कॉलेज की सचिव शिवानी मेहरोत्रा ने कहा कि समारोह का आयोजन का उद्देश्य नवागंतुक छात्र-छात्राओं को कॉलेज के नियमो, स्वीकार्य आचरण एवं कॉलेज की संस्कृति से अवगत कराना है। कॉलेज चेयरमैन संतोष मेहरोत्रा ने कहा कि सभी नावगुंतक छात्र-छात्राओं में क्षमता एवं योग्यता है। आपको यह सुनकर अत्यंत प्रसन्नता होगी कि हमारा कॉलेज मुख्य रूप से शिक्षा के दौरान सै(ांतिक और व्यावहारिक दोनों पहलुओं के रणनीतिक शिक्षण के माध्यम से हमारे छात्र-छात्राओं को एक अच्छा इंसान बनाने और एक सफल पेशेवर बनाने पर केंद्रित है। इस अवसर पर मधुमिता बनर्जी, सुबोध कुमार सिंह, दीपक सिंघल, मुक्ता सिंह, अर्पित मेहरोत्रा, पंकज टंडन, कपिल विश्नोई, प्रतिभा सिंह, सतीश कांडपाल, समस्त शिक्षक, स्टाफ एवं छात्र-छात्राए समेत क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello