ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज में खेलों के महत्व पर कार्यशाला का आयोजन
फोटो-3 अंतर्राष्ट्रीय एथलीट वीरेंद्र चौधरी का स्वागत करते हुए
काशीपुर। ज्ञानार्थी कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय एथलीट वीरेंद्र चौधरी द्वारा खेलों के महत्व पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ डॉ. मनोज मिश्रा के स्वागत भाषण से हुआ।
डॉ. मनोज मिश्रा ने कहा, खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं और यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है, बल्कि मानसिक विकास, अनुशासन, टीम वर्क और नेतृत्व के गुणों को भी प्रोत्साहित करता है। वीरेंद्र चौधरी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि खेल व्यक्ति के जीवन में अनुशासन और आत्मविश्वास को बढ़ाता है। उन्होंने बताया कि खेलों के माध्यम से न केवल शारीरिक फिटनेस प्राप्त होती हैै। कार्यशाला में उपस्थित छात्रों ने श्री चौधरी से खेलों के विभिन्न पहलुओं पर प्रश्न पूछे और उनके अनुभवों से लाभान्वित हुए। इस अवसर पर डॉ. मनोज मिश्रा ने वीरेंद्र चौधरी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति और मार्गदर्शन हमारे विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक है। कार्यशाला का समापन एक प्रेरणादायक नोट पर हुआ, जिसमें सभी ने खेलों के महत्व को समझा और उन्हें अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।