
काशीपुर। ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज में बीती रात्रि डांडिया नाइट का भव्य आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ महापौर ऊषा चौधरी, कॉलेज चेयरमैन संतोष मेहरोत्रा, सचिव शिवानी मेहरोत्रा, अकेडमिक डॉयरेक्टर मनोज मिश्रा, कामाक्षी सिंह, मुक्ता सिंह, राहुल पैगिया समेत मौजूद गणमान्यों ने मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं आरती कर किया।
कार्यक्रम में मेहमान कलाकार मयंक गुप्ता समेत अन्य कलाकारों द्वारा पेश किये गए मधुर गीत-संगीत से उपस्थित जनसमूह उत्साह से भर गया और लोग ने धीरे-धीरे संगीत के साथ कदम ताल शुरू कर दिए। वहीं कॉलेज के छात्र-छात्राओं समेत सैंकड़ों महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने अलग-अलग टोलियां बनाकर शानदार प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। रंगीन परिधानों में भक्तिमय संगीत के बीच डांडिया नृत्य का भव्य कार्यक्रम देर रात चलता रहा। डांडिया नृत्य देखने के लिए बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ भी मौजूद रही। इस दौरान परिसर में लगे विभिन्न खान-पान के स्टालों पर भी लोगों ने खूब लुफ्त उठाया। इस अवसर पर प्रतिमा सिंह, सतीश कांडपाल, जीडी गोयनका के अकेडमिक डॉयरेक्टर सुबोध कुमार सिंह, केपीसी के प्रधानाचार्य डॉ. वरुण मोहन गुप्ता, वरिष्ठ समाज सेवी पंकज टंडन, अनुज भाटिया, प्रदीप सपरा, संदीप सहगल, दिलप्रीत सेठी, गुरविंदर चंडोक व गणमान्य अतिथिगण समेत हजारों की संख्या में भारी भीड़ मौजूद रही।