काशीपुर। ज्ञानार्थी मीडिया कालेज में जीएमसी टैलेंट हंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डिपार्टमेंट ऑफ मास कम्युनिकेशन के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित किया गया, जिससे उनके अंदर इवेंट मैनेजमेंट करने की क्षमता एवं कौशल आ सके। वही बच्चों द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न डिपार्टमेंट के विद्यार्थियों द्वारा गाना गाने, डांसिंग, मिमिक्री, कविता, फैशन शो आदि प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ मास कम्युनिकेशन से मनीषा, शिया, प्रियंका, करन, अभिषेक, आशी, शिल्पा एवं संचालन रिया सिंह द्वारा किया गया। वहीं अन्य डिपार्टमेंट से भी राहुल, ओम, सिया, साध्ना, अंकिता, तनु, गणेश और हर्षिता द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में एहम भूमिका निभाई। बच्चों के अंदर उभरते टैलेंट को देखते हुए कॉलेज के चेयरमैन संतोष मेहरोत्रा एवं एकेडमिक डायरेक्टर मनोज मिश्रा द्वारा सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ मास कम्युनिकेशन को आगामी सत्र में भी और अच्छे-अच्छे कार्यक्रम करने की बात कही तथा कॉलेज के सभी शिक्षकगणों एवं बच्चों को बधाई भी दी। इस दौरान संतोष मेहरोत्रा, मनोज मिश्रा, सेक्रेटरी शिवानी मेहरोत्रा, इंस्टीट्यूशन हेड प्रतिमा सिंह , एचओडी शीतल सुब्बा अन्य शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।