ज्ञानार्थी कॉलेज में सजी फैशन की रंगीन दुनिया

काशीपुर। ज्ञानार्थी कॉलेज का फैशन डिपार्टमेंट रविवार को उस वक्त रौशन हो उठा, जब फैशन प्रदर्शनी के मंच पर रचनात्मकता, संस्कृति और नवीनता ने एक साथ कदम से कदम मिलाया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कॉलेज की वाइस चेयरपर्सन निभा मेहरोत्रा एवं पूर्व मेयर उषा चौधरी रहीं। दोनों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रदर्शनी में पारंपरिक, इंडो-वेस्टर्न, ट्राइबल और समकालीन फैशन के रंगों की ऐसी झलक देखने को मिली, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सिलाई-कढ़ाई, रंग संयोजन, फैब्रिक चयन और स्टाइलिंग के क्षेत्र में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का ऐसा प्रदर्शन किया कि देखने वाले देखते रह गए। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन संतोष मेहरोत्रा, सेक्रेटरी शिवानी मेहरोत्रा, संस्थान की अध्यक्ष प्रतिमा सिंह, अकेडमिक डायरेक्टर डॉ. मनोज मिश्रा, रजिस्ट्रार सतीश कांडपाल, समाजसेवी पंकज टण्डन, हरीश त्रिपाठी एवं गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।