ज्ञानार्थी कॉलेज के विद्यार्थियों ने सीएम धामी को भेंट की उन्हीं की पेंटिंग

काशीपुर। नगर निगम में रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आभार कार्यक्रम के दौरान ज्ञानार्थी कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने कॉलेज सचिव शिवानी मेहरोत्रा एवं अकेडमिक डॉयरेक्टर डॉ. मनोज मिश्रा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री धामी को तोहफे में उन्हीं की पेंटिंग भेंट कर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री धामी ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कॉलेज की सचिव शिवानी मेहरोत्रा ने धामी सरकार द्वारा किये जा रहे काशीपुर समेत पूरे प्रदेश के विकास कार्याे की प्रशंसा की। वहीं अकेडमिक डॉयरेक्टर डॉ. मनोज मिश्रा ने कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए मेयर दीपक बाली, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, नगर आयुक्त विवेक राय समेत नगर प्रशासन का आभार व्यक्त किया।