बाराबंकी। सास ससुर और पति के घर से बाहर जाते ही बहू जेवर व नगदी लेकर मायके फरार हो गई।पीडि़ता ने इसकी शिकायत पुलिस से करके न्याय की गुहार लगाई। कोतवाली कस्बा बदोसराय निवासी सफीकुननिशा पत्नी रसीद ने बताया कि उसकी बहू सैयदा अपनी मां मोहसिना व खालाजाद बहन की साजिस से मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे घर के जेवर व 10 हाजर रूपये नगद लेकर मायके ग्राम भटगवा थाना गौरीगंज जिला अमेठी भाग गई है।पीडिता ने बताया जब उसकी बहू घर से भागी है तो उस समय घर पर उसकी दो छोटी-छोटी लड़कियां ही थी। वह और उसका पति तथा बेटा एक शादी में मजदूरी करने गए हुए थे। घर लौटने पर पता चला कि उसकी बहू भाग गई है।तब उसके मायके फोन किया गया तो उसकी मां फोन पर ही गाली गलौज करने लगी और कहां कि खाना कपड़ा दोगे नहीं तो यही होगा। किसी फर्जी मुकदमे में फंसा देंगे।