काशीपुर। कटोराताल निवासी सुभाष चंद्र वर्मा की किला बाजार में सर्राफा की दुकान है। बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे सुभाष की दुकान पर एक व्यक्ति पहुंचा। उसने बताया कि वह कोतवाली में तैनात है। उसकी बेटी की शादी है, जिसके लिए उसे जेवर खरीदने हैं। उसने दुकानदार से सोने की अंगूठी और कान की बाली दिखाने को कहा। सुभाष ने कुछ अंगूठियां और बालियां दिखाईं। उसने कुछ और जेवर दिखाने को कहा। उसकी बात पर भरोसा कर सर्राफ दूसरी दुकान से जेवर लेने चला गया। लौटने पर उसने सर्राफ को कुछ और ज्वैलरी लाने को कहा। इस पर सर्राफ सामान वहीं छोड़कर फिर चला गया। लौटने पर वह व्यक्ति दुकान से जा चुका था। दुकान में रखे चार तोले सोने के आभूषण भी गायब थे। सुभाष की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर, एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना का खुलासा शीघ्र कर दिया जाएगा।