ऑॅटो सवार मां-बेटी को बातों में उलझा कर किया था पर्स चोरी
आरोपी महिलाओं से कुछ जेवरात बरामद, फरार की तलाश जारी
हरिद्वार। पत्रकार की बेटी का जेवरात से भरा पर्स उड़ा लेने वाली दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए एक बालिका को सरंक्षण में लिया है। जबकि उनका पुरूष साथी फरार है। पूछताछ के दौरान आरोपी महिलाओं ने ऑटो सवार मां-बेटी का जेवरात से भरा पर्स चोरी करने की बात कबूल की है। पुलिस ने आरोपी महिलाओं की निशानदेही से चोरी किये गये कुछ जेवरात बरामद किये हैं। पुलिस ने महिलाओं को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं बालिका को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर उसको बाल सुधार गृह भेजने की तैयारी की जा रही है। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि 06 जून श्रीमती सुनीता पत्नी विकास निवासी श्रवणनाथ नगर कोतवाली नगर हरिद्वार ने तहरीर देते हुए शिकायत की थी। शिकायत में महिला ने कहा था कि वह अपनी माता जी के साथ आटो से ज्वेलरी लेकर तनिष्क शोरूम जा रही थी। इसी दौरान ट्टषिकुल तिराहे से दो अज्ञात महिलाए बच्ची के साथ आटो में सवार हुई। जिन्होंने उनको बातों में उलझा कर उनके बैंग से ज्वेलरी से भर पर्स को चोरी कर लिया। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए आरोपी महिलाओं की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस ने सूचना पर गोविंदपुरी घाट के पास सीसीटीवी कैमरों में नजर आने वाले महिलाओं के हुलिया की दो महिलाओं को दबोच लिया और उनके साथ एक बच्ची को भी अपने सरंक्षण में ले लिया। जिनको लेकर पुलिस कोतवाली पहुंची। जहां पर पूछताछ के दौरान महिलाओं ने अपना नाम रचना पत्नी जिले सिंह निवासी मौहल्ला हरीनगर थाना पलवल जिला पलवल हरियाणा, राजकुमारी पत्नी राजू निवासी बस अड्डे के पास पलवल हरियाणा बताते हुए आरोपी महिला रचना ने खुलासा किया कि उन्होंने ही अपने फरार हुए पति जिले सिंह के साथ मिलकर आटो मे सवार मां-बेटी का जेवरात चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल की है। पुलिस ने महिलाओं की निशानदेही से कुछ जेवरात जिनमें एक सोने की चेन, दो सोने की अंगूठियां, एक जोड़ी चांदी के पैर के बिछवे बरामद किये है। पुलिस ने आरोपियों महिलाओें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जबकि बालिका को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेशकर बाल सुधार गृह भेजा गया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गयी हैं।