जेब काटने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
-घटना में प्रयुक्त बाइक व चोरी किए रुपये पर्स और आधार कार्ड बरामद

पुलिस गिरफ्त में दो आरोपी
काशीपुर। तेरह दिन पूर्व हुए एक आयोजन में लोगों की जेब काटने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी किये गये पर्स व अन्य सामान बरामद किया है।
तेज बहादुर गुप्ता द्वारा कोतवाली तहरीर देकर कहा गया था कि 14.08.25 को अनन्या रेजीडेन्सी काशीपुर में विभाजन विभीषिका कार्यक्रम के दौरान अज्ञात चोरों द्वारा उनकी एवं उनके साथियों की जेब काटकर पर्स चोरी किये गये है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच करते हुए अनन्या रेजीडेन्सी मे लगे सीसीटीवी कैमरों का गहराई से अवलोकन कर संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर करीब 300 सीसीटीवी कैमरे चैक किये। इसके बाद मुखबिर की सूचना पर विगत दिवस नौगजा मजार काशीपुर से फरियाद हुसैन पुत्र मोहम्मद इश्तयाक हुसैन निवासी मोहल्ला जुल्हान, वार्ड नं. 07, थाना जसपुर व अमित सैनी पुत्र महावीर सिंह निवासी मोहल्ला बाड़वान, धामपुर को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से एक बाइक व चोरी किये गये आधार कार्ड भूरे रंग का पर्स काले रगं का पर्स व 1000/ रुपये नकद बरामद किये गये है। उक्त बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317;2द्धबीएनएस की बृ(ि की गई है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि अमित सैनी व फरियाद हुसैन अपने अन्य साथी हचकी, शिवम, समीर, रजी, राजू उर्फ डाक्टर व अरमान के साथ भीड़ में भोजन कक्ष में गये जहां भोजन के लिये प्लेट उठाते समय धक्की मुक्की करते हुये तेजबहादुर व अन्य लोगों की जेब से रुपये पर्स आदि सामान चोरी कर वापस चले गये। गिरफ्तार अभियुक्तों में अमित सैनी का बड़ा अपराधिक इतिहास है। इसके विद्युत थाना धामपुर आठ मुकदमे दर्ज हैं, जबकि फरियाद हुसैन के विरू( जसपुर थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं। बताया गया कि इनका गैंग लीडर शिवम है, जबकि गैंग के अन्य सदस्यों में शिवम, हचकी, राजू उर्फ डाक्टर, समीर, रजी, अरमान शामिल हैं। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कौशल भाकुनी, गिरीश चंद्र, अपर उपनिरीक्षक प्रकाश बोरा, आरक्षी प्रेम कनवाल ;मुख्य भूमिकाद्ध आरक्षी गिरीश मठपाल शामिल रहे।
