जूनियर देवानंद ने किया संदीप का प्रचार, फलों से तोला

Spread the love

जूनियर देवानंद ने किया संदीप का प्रचार, फलों से तोला

जूनियर देवानंद ने किया संदीप का प्रचार, फलों से तोला
जूनियर देवानंद ने किया संदीप का प्रचार, फलों से तोला

काशीपुर। जूनियर देवानंद के नाम से विख्यात फिल्म अभिनेता किशोर भानुशाली ने कांग्रेस मेयर प्रत्याशी एडवोकेट संदीप सहगल के पक्ष में यहां चुनाव प्रचार कर मतदाताओं से आने वाली 23 जनवरी को भारी वोटों से उन्हें विजयी बनाने का आहवान किया। घासमंडी में रामभवन के समीप आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम में जूनियर देवानंद ने अपने चिर.परिचित अंदाज में गीत और डायलॉग सुनाते हुए भारी भीड़ को अपनी ओर आकर्षित किया और कांग्रेस मेयर प्रत्याशी एडवोकेट संदीप सहगल के पक्ष में वोट मांगे। इस दौरान कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगलए वरिष्ठ कांग्रेसी अरुण चौहानए विमल गुड़ियाए जयसिंह गौतमए संजय चतुर्वेदीए अलका पालए महेंद्र लोहियाए विनोद मेहरोत्राए शरद मित्तलए सन्त पैगियाए सुशील अग्रवालए गौतम मेहरोत्रा आदि भारी संख्या में कांग्रेस जन व आम नागरिक थे। उधरए मौहल्ला कानूनगोयान में नुक्कड़ सभा के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल को फूलों से तौलते हुए भारी वोटों से उनकी जीत की कामना की गई। यहां कांग्रेसी नेता संजय चतुर्वेदीए हरीश कुमार सिंह एडवोकेटए जितेन्द्र सरस्वतीए तरुण लोहनीए रितेश वर्माए अमित शर्मा और वसीम आदि तमाम लोग थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *