लखनऊ। यूपी में एक बाबा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें सभी लोग बाबा की जुगाड़ के दीवाने हो रहे हैं। बाबा ने अपने सिर पर एक हेलमेट पहना हआ है, जिसमे एक पंखा है। हेलमेट के पीछे एक छोटा सोलर पैनल है, जिससे पंखे को बिजली मिल रही है। पंखे की हवा बाबा के चेहरे पर लग रही है। इस वीडियो को जो भी देख रहा है, इस जुगाड़ की तारीफ कर रहा है।
यह पता नहीं चल पाया है कि वायरल वीडियो किस शहर का है। अपुष्ट सूत्र बता रहे हैं कि कि वीडियो वाराणसी का है। वीडियो में एक शख्स बाबा से पूछ रहा है कि यह हेलमेट तो बहुत अच्छा है। पंखा और सोलर पैनल का जुगाड़ किया हुआ है। इस पर बाबा यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि चेहरा ही पूरे संसार का ईंधन है, उसे ही बचाने के लिए यह जुगाड़ उन्होंने किया है। गर्मी से राहत पाने के लिए बाबा का यह जुगाड़ काफी लोकप्रिय हो रहा है।