अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीन युवकों को जुआ खेलते रंगे हाथों दबोच लिया I उनके कब्जे से 950 रुपए की नकदी ताश की गड्डी बरामद की |
सोमवार को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि नगर के वार्ड 7 मोहल्ला बहेड़ावाला में खाली पड़े प्लाट में कुछ युवक अपने साथियों के साथ जुआ खेल रहे हैं | सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर जुआ खेलते तीन युवकों को दबोच लिया I तलाशी लेने पर वार्ड 7 निवासी फारुख पुत्र नसीर के पास से 500 रुपए की नकदी व उसी मोहल्ले के मोहम्मद दानिश पुत्र जाकिर के पास से 200 रुपये , मोहम्मद हनीफ पुत्र अली हसन के पास 250 रुपए व ताश की गड्डी बरामद कर गिरफ्तार कर लिया I