काशीपुर। एक वृ़द्वा की जीने से गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। बाजपुर रोड स्थित नारायण नगर निवासी 60 वर्षीय शैली देवी पत्नी विश्वनाथ छत पर सोई थी। रात्रि लगभग 3 बजे वह छत से नीचे आ रही थी कि अचानक उसका जीने में पैर फिसल गया, जिससे वह नीचे गिरकर लहूलुहान हो गई। घायल वृ(ा को परिजन मुरादाबाद रोड केवीआर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अस्पताल की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। हालांकि वृ(ा के परिजन पोस्टमार्टम कराना नहीं चाह रहे थे।