Aaj Ki Kiran

जीजा बनकर सायबर ठग ने युवती के एकाउंट से उडा दिये 18 हजार

Spread the love


भोपाल। राजधानी के मिसरोद थाना इलाके मे में रहने वाली युवती को जालसाज ने जीजा बनकर हजारो की चपत लगा दी। पुलिस के अनुसार इलाके मे स्थित राधापुरम कैंपस मे रहने वाली 20 वर्षीय पूजा अहिरवार पुत्री ब्रिज लाल अहिरवार ने शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि की बहन की शादी कुछ माह पहले हुई है। बीती 9 नवंबर को उसके पास एक व्यक्ति ने फोन किया था, उसकी आवाज से युवती को लगा कि वो उसका जीजा है। युवती ने जब बातचीत करने वाले व्यक्ति से कहा कि आप जीजाजी हैं, इसपर जालसाज ने उससे कहा कि हां मैं जीजा ही बात कर रहा हूं। इसके बाद शातिर ने अपनी परेशानी बताकर युवती को आर्थिक मदद करने को कहा। उसकी बातो मे आकर युवती ने उसके बताये एकांउट मे 18 हजार की रकम ट्रांसफर कर दी। रकम लेने के बाद जालसाज ने मोबाइल बंद कर लिया। सदेंह होने पर जब युवती ने जब बहन को फोन कर सारी बात बताई तब उसे पता चला कि उसके जीजा ने उसे फोन ही नहीं किया ओर जीजा का मोबाइल नंबर भी दूसरा है। इसके बाद ठगी का पता चलने पर पीडीता ने साइबर सेल में शिकायत की थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *