अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद )
राष्ट्रीय आविष्कार अभियानके अंतर्गत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन मुशायरा ग्राउंड मुरादाबाद में किया गया।प्रदर्शनी में मुरादाबाद के सभी 9 विकास खंड तथा कस्तूरबा गांधी विद्यालय के परिषदीय छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें ठाकुरद्वारा ब्लॉक को प्रथम स्थान मिला I प्रत्येक विकासखंड से ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित 10 छात्र-छात्राओं ने विज्ञान के विभिन्न मॉडल जैसे जल संरक्षण, चलित नलकूप, सोलर एनर्जी इरिगेशन मॉडल,ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, वैक्यूम क्लीनर,अम्ल वर्षा ,जेसीबी,पाचन तंत्र, मनुष्य के शरीर की आंतरिक संरचना,प्रकाश संश्लेषण,ग्रीन हाउस इफेक्ट,आर्किमिडीज स्क्रु आदि मॉडल बनाकर अपने अपने विकासखंड की स्टाल को सजाया।चयन समिति, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक शिक्षा निदेशक,प्राचार्य तथा जिलाधिकारी मुरादाबाद के द्वारा प्रत्येक स्टॉल पर लगाए गए मॉडलों का बारीकी से अवलोकन करने के बाद प्रत्येक ब्लॉक से एक मॉडल का चयन किया गया, जबकि ब्लॉक ठाकुरद्वारा से दो मॉडल उच्च प्राथमिक विद्यालय कालेवाला माधोवाला तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय कमलापुरी खालसा के बच्चों के द्वारा बनाए गए मॉडलों का चयन किया गया।ओवर ऑल प्रदर्शन में ब्लॉक ठाकुरद्वारा प्रथम स्थान पर रहा।ब्लॉक डिलारी तथा ब्लॉक मुरादाबाद द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।प्रदर्शनी में ब्लॉक ठाकुरद्वारा की तरफ से ए आर पी पीयूष कुमार प्रशांत,सतीश मोहन, शिखा गुप्ता, सोनिया चौहान, नाजिया करीम, विनीता चौधरी,रूपाली वर्मा,पूजा चौहान, ओंकार सिंह, शुभम, रोहित,अरविंद,नरेंद्र सहदेव,हर्ष कुमार,शैलेंद्र यादव तथा ब्लॉक से चयनित सभी 10 छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।