काशीपुर। रूद्रपुर जिला पंचायत कार्यालय में हुए जिला योजना समिति सदस्य के चुनाव में काशीपुर नगर निगम के पार्षद मनोज जग्गा 45 में से 45 वोट हासिल कर सर्वाधिक लोकप्रिय सदस्य चुने गये। उनके साथ ही इस चुनाव में काशीपुर नगर निगम से चार पार्षद सदस्य चुने गये। चुनाव में कुल नौ लोगों ने अपना नामाकंन किया था जिसमें काशीपुर नगर निगम से 40 पार्षदों, महुआखेड़ा से 9 तथा महुआडाबरा से 7 सभासदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करना था किन्तु 56 मतदाताओं में से 45 पार्षदों व सभासदों ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव में पार्षद मनोज जग्गा को 45 में से 45 वोट मिले जबकि संदीप सिंह मोनू व अनिल चैहान को 35-35 तथा दीपक कांडपाल को 31 मत प्राप्त हुए। काशीपुर नगर निगम के चार पार्षदों को जिला योजना समिति का सदस्य बनने पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है। बताते चलें कि पार्षद मनोज जग्गा एक होनहार युवा पार्षद हैं। अपने वार्ड के लोगों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए वे सतत प्रयत्नशील रहते हैं। उनके द्वारा वार्ड में कराये गये विकास कार्यो की जनता द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जाती है। योजना समिति का सदस्य चुने जाने पर वार्डवासियों द्वारा भी उन्हें बधाई दी गई है।