Aaj Ki Kiran

जिलाधिकारी ने गम्भीरता से सुनते हुये तहसील दिवस पर अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही किया निस्तारण

Spread the love


सितारगंज। जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में शक्तिफार्म, सितारगंज में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आये फरियादियो द्वारा लगभग 50 से अधिक समस्याओं/शिकायतो को जिलाधिकारी ने गम्भीरता से सुनते हुये अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया व शेष समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियो को शीघ्र निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो समस्याध्शिकायते आम जनता द्वारा दी गयी है उन्हे अधिकारीध्कर्मचारी गम्भीरता से लेते हुये आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। तहसील दिवस में जो समस्याऐ जिस अधिकारी से सम्बन्धित है वे अपने स्तर पर लम्बित न रखे। उन्होने कहा कि यदि शिकायतें उच्च अधिकारियों से सम्बन्धित है तो तत्काल अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करायें ताकि समस्याओं का निस्तारण शीघ्र किया जा सके। उन्होने कहा कि आज शिविर में जो भी समस्याऐं प्राप्त हुई है सम्बन्धित अधिकारी उनका शीर्घ निस्तारण करायें उन्होने कहा कि अधिकारी सकारात्मक रूप से समस्याओं का समाधान करें, यदि किसी भी अधिकारीध्कर्मचारी के स्तर पर कोई लापरवाही प्रकाश में आयी तो कड़ी कार्यवाही करते हुये वेतन रोकने व प्रतिकूल प्रविष्ठि की कार्यवाही भी अमल में लायी जायेगी। उन्होने शिविर में उपस्थित फरियादियों से कहा कि यहां पर सभी विभागों द्वारा अपने-अपने स्टाॅल लगाये लगाये गये है जिसमें भारत सरकारध्राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की जानकारी अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा दी जा रही है जिसका सभी लोग लाभ अवश्य उठाये। उन्होने पूर्ति विभाग, पचांयतीराज विभाग व समाज कल्याण विभाग की समस्याएं होने पर मुख्य विकास अधिकारी, एडीओ व उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि सम्बन्धित विभागों का रोस्टर के आधार में कैम्प लगाकर लोगों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तरण करना सुनिश्चित करें। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि फिल्ड में जाकर लोगों की समस्याओं को सुने व उनका तत्काल निस्तारण करें। इस दौरान जिलाधिकारी व क्षेत्रीय विधायक श्री सौरभ बहुगुणा ने संयुक्त रूप से शिविर में बनाये गये विकलांग प्रमाण पत्रों एवं जाति प्रमाण पत्रों का वितरण किया। जिलाधिकारी ने शिविर में लगे स्टाॅलो का निरीक्षण किया व स्ंवय सहायता समूह के स्टाॅलों से खरीदारी भी की। उन्होने कहा कि सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र में सर्वे करा लें ताकि जो भी वात्सल्य योजना के पात्र बच्चे है उनको तत्काल वात्सल्य योजना का लाभ मिल सके। उन्होने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेशंन, परिपक्ता पेंशन, विकलांग पेशन आदि का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि अधिकारी अपना कार्य पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करें ताकि जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सकें। उन्होने  समस्त जिलास्तरी अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने अधीनस्थों को कड़े निर्देश जारी करें कि क्षेत्र में भ्रमण करते रहे और जनता की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से करें। क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा ने जिला प्रशासन का अभार व्यक्त करते हुये कहा कि आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस पर बहुउद्देशीय शिविर का जो आयोजन किया गया है उससे आज बहुत से लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि जनता की सरकार है, जनता के द्वार जाना चाहती इसी उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होने कहा कि सरकार की मंशा है कि एक ही स्थान पर लोगों को सरकार की जनहित योजनओं की जानकारी व उसका लाभ मिल सके। उन्होने सितारंगज में हो रहे विभिन्न विकास कार्यो की भी जानकारी शिविर में उपस्थित लोगों को दी।
      इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई, जिला विधिक सेवा प्राधिकारण के सचिव अविनाश श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी तुषार सैनी, पीडी हिमांशु जोशी, डीडीओ डा0 महेश कुमार, एसीएमओ डा0 हरेन्द्र मलिक, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, उद्योग महाप्रबन्धक चंचल बोहरा, डीपीआरओ विद्या सिंह सोमनाल, मुख्य उद्यान अधिकारी एचसी तिवारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *