जिलाधिकारी ने किया राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगला तराई का निरिक्षण

खटीमा 10अप्रैल,2025(सू0वि0)- जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने गुरुवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगला तराई का निरिक्षण किया। निरिक्षण के दौरान कक्षाओं, कम्प्यूटर कक्ष, शौचालय की साफ -सफाई ठीक न पाई जाने पर नाराजगी व्यक्त हुए प्राथमिक विद्यालय के समस्त कार्मिकों के वेतन रोकने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को कड़े निर्देश देते हुए कहा की बच्चों की शिक्षा में किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रधानाचार्यो एवं शिक्षकों को निर्देशित करें कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाते हुए बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदना करें। उन्होंने कहा की विद्यालय परिसर को साफ-स्वच्छ रखें।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि विद्यालय पुराने कक्षों की ध्वस्तिकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें एवं विद्यालय में जल निकासी की समस्या के लिए प्लान तैयार कर प्रस्तुत करें।
निरिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी के एस रावत, जिला शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग अमित भारती, उपजिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट आदि उपस्थित थे।

apuestas madrid liverpool legales
casa de apuestas que regalan dinero
My blog :: Basketball-wetten.com
explicacion stake apuestas
Have a look at my webpage; basketball-wetten.Com