Aaj Ki Kiran

जिलाधिकारी ने किया फ्लाई ओवर निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण

Spread the love

काशीपुर। जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने काशीपुर में चल रहे फ्लाई ओवर निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था तथा कम्पनी को निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों को तेजी लाकर पूरा किया जाये। उन्होंने उपजिलाधिकारी अभय प्रताप को विद्युत विभाग से सम्बन्धित कार्य  शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्माण कार्य किसी भी दशा में बाधित न हो और यातायात में भी जनता को समस्याओं का सामना न करना पड़े। डीएम ने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये। निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। दीपक बिल्डर्स के मैनेजर जेएस मथारू, कोर्डिनेटर अजय शर्मा ने चल रहे निर्माण कार्य के बारे में डीएम को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने सुल्तानपुर पट्टी में कोसी नदी क्षेत्र तथा नवनिर्मित बाईपास रोड पर बने पुल की सुरक्षा हेतु किये जा रहे बाढ़ सुरक्षा कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बाढ़ सुरक्षा कार्य में तेजी लाकर शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही अमल में लाई जाये। डीएम ने कहा कि यदि खनन स्थल यूपी क्षेत्र में आता हो तो तत्काल सम्बन्धित क्षेत्रों के उच्चाधिकारियों को सूचना दें। उन्होंने निर्देशित किया कि पुल की सुरक्षा हेतु किसी भी दशा में पुल के 100 मीटर अप स्ट्रीम व 100 मीटर डाउन स्ट्रीम में खनन न हो। बिना राॅयल्टी उप खनिज का ढुलान करने वाले वाहनों को सीज करते हुए विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाये। स्पष्ट निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि नदियों के किनारे कृषि आदि कार्य हेतु आवंटित पट्टो पर विधि विरू( खनन कराने वाले व्यक्तियों के पट्टे तत्काल निरस्त करने की कार्यवाही की जाये। निरीक्षण के दौरान एसएसपी मंजुनाथ टीसी, उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *