जिलाधिकारी के निर्देशन में उपजिलाधिकारी रुद्रपुर व ओसी कलेक्ट्रेट ने मलखंभ प्रतियोगिता हेतु चयनित वन चेतना केंद्र स्पोर्ट्स स्टेडियम का स्थलीय निरिक्षण किया

खटीमा. उत्तराखण्ड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल की तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देशन में उपजिलाधिकारी रुद्रपुर मनीष बिष्ट व ओसी कलेक्ट्रेट गौरव पाण्डे ने मलखंभ प्रतियोगिता हेतु चयनित वन चेतना केंद्र स्पोर्ट्स स्टेडियम का स्थलीय निरिक्षण किया। उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट ने प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियोंए दर्शकों एवं अतिथियों के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए। उन्होंने कहा की समय कम है इसीलिए सभी तैयारियां शीघ्रता से करें। उन्होंने पार्किंगए फायर सेफ्टीए विद्युतए पेयजलए खिलाड़ियों के लिए आवासए शौचालय आदि की उचित व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिए। उन्होंने सहायक अभियंता लोनिवि खटीमा को वेकल्पिक मार्ग के सुधारीकरण एवं सौंदर्यकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्था को खिलाड़ियों के प्रेक्टिस हेतु जर्मन हेंगर लगाने के भी निर्देश दिए।
ओसी कलेक्ट्रेट गौरव पाण्डे ने जिला क्रीड़ाधिकारी को कार्यदायी संस्थाए इवेंट ओर्जिनाइजरए मलखंभ कोच के साथ समन्वय करते हुए कार्यों को त्वरित गति से कराने व मॉनिटर करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उपजिलाधिकारी खटीमा रविंद्र बिष्टए सचिव राज्य ओलम्पिक एसोसिएशन डॉ डी के सिंहए जिला क्रीड़ाधिकारी जानकी कार्कीए जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्टए साहयक अभियंता पेयजल निर्माण खेल एस एस भंडारीए साहयक अभियंता पी पी तिवारी इवेंट मैनेजर तोशिता आदि मौजूद थे।