जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील रूद्रपुर का तहसील दिवस जिला सभागार में आयोजित

रूद्रपुर 06 जनवरी, 2026 (सूवि)- नये साल के प्रथम मंगलवार को जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में तहसील रूद्रपुर का तहसील दिवस जिला सभागार में आयोजित हुआ। जिलाधिकारी ने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए अधिकारी समस्याओं को शान्त मन एवं संवेदनशील होकर सुने व गम्भीरता से तहसील दिवस में पंजीकृत समस्याओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्या जिस स्तर की है उसी स्तर पर समाधान करना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होने कहा सभी विभागीय अधिकारी नई उर्जा, उमंग के साथ समन्वय बनाकर कार्य करते हुये जनता को योजनाओं से लाभान्वित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा पूरे प्रदेशभर में जन जन की सरकार-जन जन के द्वार अभियान के तहत जनता के द्वार पर जाकर शिविर लगाकर उनकी समस्याएं सुनते हुए उनका मौके पर निस्तारण किया जा रहा है। इसलिए सभी अधिकारी शिविरों में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करें व अपने-अपने विभागीय योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।
तहसील दिवस में आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली, भूमि सम्बन्धित 10 शिकायतें पंजीकृत हुई जिसमे से 07 शिकायतों/समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
तहसील दिवस में ग्राम बागवाला दानपुर निवासी रीना, बिन्द्रा व मनप्रीत ने आधार कार्ड संशोधन कराने व मोबाईल नम्बर से लिंक कराने का अनुरोध किया। तीनो का तत्काल आधारकार्ड संशोधित किये गये। इसी तरह वकील अहमद ने बेटी मानसिक रोग से पीड़ित होने के कारण उसे दिव्यांग पेंशन दिलाने का अनुरोध किया। जिसपर जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को मौके पर तुरन्त प्रपत्र पूर्ण कराकर पेंशन से लाभान्वित कराने के निर्देश दिये। बागवाला दानपुर निवासी रीना ने बीपीएल राशन कार्ड जारी करने का अनुरोध किया। जिसपर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी को ग्राम पंचायत में खुली बैठक कराते हुए अपात्रों जांच सत्यापन कर पात्रों के राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिये। उन्होने निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में राशन कार्ड व आयुषमान कार्ड का अभियान चलाकर सत्यापन करते हुए अपात्रो व बाहरी लोगों के कार्ड निरस्त किये जाये ताकि प्रदेश के पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सकें। मधुसुदन सरकार ने सिंचाई नहर पर अतिक्रमण हटाने व ग्राम मलसा निवासी राजकुमार ने भूमि चिन्हांकन कराने का अनुरोध किया। जिसपर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को भूमि की 15 दिन में जांच करते हुए समस्या समाधान करने के निर्देश दिये।
तहसील दिवस में उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण जय किशन, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, प्रभागीय वनाधिकारी यूसी तिवारी, उप जिलाधिकारी गौरव पाण्डेय, नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 केके अग्रवाल, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 आरके सिन्हा, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई सुशील कुमार, पेयजल निगम सुनील जोशी, जल संस्थान तरूण शर्मा, सिंचाई बीएस डांगी, विद्युत उमाशंकर चतुर्वेदी, तहसीलदार दिनेश कुटोला, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी आदि उपस्थित थे।
