जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

Spread the love

रुद्रपुर। जिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने परिवहन विभाग द्वारा ड्राइवरों तथा सहायकों के लिए तैयार हैण्डबुक स्कूल बस का विमोचन किया। बैठक में जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने निर्देशित करते हुए कहा कि मानवीय चूक के कारण होने वाली वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जनता विशेषकर युवाओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि डिग्री कॉलेजों के खुलने तथा बन्द होने के समय पर एलईडी वैन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को विशेषरूप से जागरूक किया जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि वाहन दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले व्यक्ति को परेशान न किया जाये बल्कि उसे प्रोत्साहित किया जाये। उन्होंने गुड सेमेरिटन (अच्छे मददगार) व्यक्ति से सम्बन्धित आदेश एवं एक्ट की प्रतियां तहसील, ब्लॉक, थाने तथा अस्पतालों में चस्पा कराने के निर्देश लोनिवि के अभियंताओं को दिये। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों एवं एनएच किनारे स्थित बड़े विद्यालयों में प्रातःकाल प्रवेश तथा छुट्टी के समय पर भार वाहनों को कुछ समय पर प्रतिबन्धित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने गन्ना समितियों के साथ वार्ता करते हुए गन्ना वाहनों में रिफ्लेक्टर लगवाने के निर्देश परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने नगर निगम रूद्रपुर में फुट औवर ब्रिज निर्माण हेतु जन सामान्य की राय लेने तथा अधिक क्रॉसिंग वाले क्षेत्र में ही फुट औवर ब्रिज निर्माण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत 14 फरवरी तक वृहद्ध स्तर पर जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये।
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि सुरक्षित वाहन चलाये और सुरक्षित घर जायें। उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने, वाहन दुर्घटना में घायल व्यक्ति की अवश्य मदद करने, दो पहिया वाहन चलाते समय अच्छी गुणवत्ता का हैलमेट का उपयोग करने तथा चैपहिया वालन चलाते समय सीट बेल्ट का अवश्य प्रयोग करने की अपील की।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, अधिशासी अभियंता लोनिवि अरूण कुमार, राजकुमार, मैनेजर एनएचएआई मीनू, एआरटीओ विमल पाण्डे, निखिल, जितेन्द्र चन्द, चक्रपाणि मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello