अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा( मुरादाबाद )
नगर में जिम संचालक विवाहिता को लेकर फरार हो गया पीड़ित पति ने पुलिस को तहरीर देकर जिम संचालक पर बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए पत्नी को बरामद करने की गुहार लगाई I
नगर के एक मोहल्ले का युवक दिल्ली में काम करता है उसकी पत्नी का वजन अधिक होने के कारण कोतवाली के निकट जिम संचालक के यहां एक्सरसाइज करने के लिए जाती थी । जिम के दौरान जिम संचालक पर उसकी पत्नी में प्यार की पिपासना बढ़ने लगी I कुछ समय बाद ही प्यार इतना बढा की दोनों एक दूसरे के बिना न रह सके । और दोनों फरार हो गए । पता चलने पर पति घर पहुंचा तो हकीकत का पता चला पीड़ित पति ने पुलिस को तहरीर देकर जिम संचालक नावेद सिद्दीकी पर पत्नी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए पत्नी को बरामद करने की पुलिस से गुहार लगाई पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर , आरोपी युवक पर महिला की तलाश शुरू कर दी ।