लखनऊ । उत्तरप्रदेश के राजधानी में जाली मार्कशीट बनाकर फर्जीवाड़ा करनेवाले ठग मनीष प्रताप सिंह की शर्मनाक करतूत उजागर हुई है। आरोपित ने एककिशोरी को छह साल से घर में बंधक बनाकर रखा था। आरोपित न केवल किशोरी कायौन शोषण कर रहा था, बल्कि उसके साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर रखीथीं। 24 घंटे सीसी कैमरे से निगरानी करता था। यहां तक कि किशोरी केशौचालय में भी कैमरे लगा रखे थे। डीसीपी सोमेन बर्मा के मुताबिक मनीष कोजेल भेजने के बाद पीडि़ता से पूछताछ की गई तो उसने आपबीती बताई। मूलरूपसे मध्य प्रदेश के सागर जिले की रहने वाली 15 साल की किशोरी को 2016 मेंमनीष अपने साथ लेकर लखनऊ आया था। किशोरी के माता-पिता को बताया था कि वह
उसको पढ़ा-लिखाकर नौकरी लायक बनाएगा। इसके बाद वह किशोरी को साथ लेकरशिवाजी मार्ग अमीनाबाद स्थित अपने घर लेकर आया और उसे बंधक बना दुष्कर्मकरता रहा। विरोध करने पर तेज आवाज में म्यूजिक बजाकर पिटाई करता था।
शुक्रवार को पुलिस ने जाली मार्कशीट बनाए जाने की जानकारी मिलने पर मनीषके यहां छापा मारकर उसे गिरफ्तार किया। मनीष के घर में मौजूद युवती केबारे में पुलिस ने जानकारी की तो कर्मचारियों ने बताया कि वह आरोपित की
पत्नी है। युवती से पुलिस ने संपर्क कर जानकारी ली तो वह फफक पड़ी औरपूरी कहानी बयां कर दी। पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने मनीष के खिलाफसंगीन धाराओं में एफआइआर दर्ज की है। डीसीपी पश्चिमी का कहना है कि युवतीको रेस्क्यू करा लिया गया है। पीडि़ता के माता-पिता से संपर्क करने का
प्रयास किया जा रहा