विकासनगर। पुलिस ने जाली दस्तावेज बनाने के आरोप में दो युवकों को पकड लिया । उनके पास से 10 हजार पांच सौ रुपये नकद, कंप्यूटर, लैपटाप, प्रिटर और आठ आधार कार्ड बरामद किए गए हैं। आरोपितों को पुलिस न्यायालय में पेश करेगी।
प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक नीरज सेमवाल के अनुसार पिछले दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि, सेलाकुई क्षेत्र में कोई गैंग सक्रिय है, जो जाली दस्तावेज जैसे, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मार्कशीट आदि बना कर मोटी रकम वसूल रहा है। पुलिस उपाधीक्षक व थाना प्रभारी सेमवाल ने पुलिस टीम बनाकर जांच पड़ताल की। टीम ने बुधवार को जमनपुर सेलाकुई से दो आरोपितों नाजिम मूल निवासी ग्राम खगरिया थाना बरखेड़ा जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश, हाल किरायेदार जमनपुर सेलाकुई और अंकुर शर्मा मूल निवासी आंबेडकर कालोनी कस्बा व थाना नगीना जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार जमनपुर सेलाकुई को पकड लिया। इन दो के अलावा एक आरोपित नावेद निवासी फतेहगंज जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश भीड़ का फायदा उठाकर भाग गया। तीनों आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।