काशीपुर। कुछ लोगों पर मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी देने व घर पर पथराव करने का आरोप लगाते हुए एक महिला ने पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियांे के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मौहल्ला कटरामालियान निवासी ज्योति यादव पत्नी सर्वेश यादव ने कोतवाली पुलिस मंे तहरीर देकर बताया कि उनका न्यायालय एसीजेएम में हरिशंकर यादव, राजकुमार यादव, सुरेश यादव पुत्रगण स्व. जीवनलाल यादव, महेन्द्री यादव पत्नी राजकुमार यादव, ज्योति यादव पत्नी सुरेश यादव, दिनेश यादव पुत्र स्व. कोमल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज है, जिसमें 25 नवम्बर 2022 तारीख नियत है। आरोप है कि उक्त लोगों के साथ अमरनाथ यादव पुत्र काशीराम, राहुल यादव पुत्र हरिशंकर यादव, सुमित कुमार यादव पुत्र राजकुमार यादव ने 20 नवम्बर को सुबह करीब साढ़े दस बजे मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी। यहीं नहीं उक्त लोगांे ने घर पर पथराव शुरू कर दिया और लाठी-डंडे व लोहे की रॉड लेकर मारने के लिए घर में घुसने की कोशिश करने लगे। उन्होंने बताया कि उक्त सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तहरीर पर पुलिस ने अमरनाथ यादव पुत्र काशीराम, राहुल यादव पुत्र हरिशंकर यादव, सुमित कुमार यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासीगण मौहल्ला कटरामालियान के खिलाफ धारा 323, 504, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।