काशीपुर। घर में घुसकर लाठी-डंडों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने तीन के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है।
मौहल्ला कटोराताल निवासी मौहम्मद कासिम पुत्र कुदरतउल्लाह ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि मौहल्ले के ही फरजन्द, फैजान व मौहम्मद शफीक चोरी की बिजली से ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज करते हैं और विरोध करने पर रंजिश रखते हुए जान से मारने की धमकी देते हैं। तहरीर में बताया गया कि बीती 9 अक्टूबर की देर रात उक्त तीनों लोग लाठी-डंडे लेकर उसके घर में घुस आए और जानलेवा हमला बोल दिया। शोर सुनकर लोगों को आता देख जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 452 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है।