शाहजहांपुर। एक युवक और युवती आपस में मोहब्बत करते थे। दोनों के प्यार की जानकारी जब परिवार वालों को हुई तो उन्होंने युवती के घर से निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया। एक दिन दोनों ने घर से भागने का फैसला लिया। युवती अपने घर से निकल कर रेलवे स्टेशन पहुंच गई। युवक भी घर से रेलवे स्टेशन जाने के लिए निकला था कि अचानक पुलिस पहुंच गई और रास्ते से ही युवक को पकड़ लिया। इस बात से प्रेमिका अंजान थी और वह रेलवे स्टेशन पर ही प्रेमी का इंतजार करती रही। बाद में युवक से जब लड़की के बारे में पूछा गया तो उसने सारा सच उगल दिया। आठ सितंबर को प्रेमी ने प्रेमिका से कहीं बाहर जाने की बात कही। साथ ही प्रेमी ने प्रेमिका से शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर मिलने का वादा किया। प्रेमिका प्रेमी से पहले ही स्टेशन पर पहुंच गई, जिसकी भनक उसके परिवार वालों को लग गई। प्रेमिका की मां थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की। प्रेमी अपनी प्रेमिका के पास पहुंचता इससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। प्रेमिका उसका इंतजार करती रही। इसके बाद पुलिस ने दोनों के परिवार वालों से समझौता करा दिया। अब दोनों ही परिवार शादी के लिए तैयार हो गए।

Теперь уверены, что импорт пройдёт без сюрпризов — всё под надёжным контролем https://vsoprovozhdenie.ru/