रुद्रपुर। नये मकान की पार्टी में दोस्त के घर गए युवक की मौत हो गयी। हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल जाया गया पर उसकी मौत हो गई। पिथौरागढ़ के न्यूसेरा गांव निवासी अजय सिंह काफी समय से नौकरी की तलाश में था। दोस्त विजय निवासी छतरपुर, रुद्रपुर ने अजय को काम दिलाने को कहकर रुद्रपुर बुलाया था।
दूसरे दोस्त ने हाल में नया मकान बनाया जिसकी खुशी में दावत रखी, जिसमें विजय और अजय को भी बुलाया था। पार्टी में सभी लोगों ने रात शराब पी। सुबह तीन बजे अजय की तबीयत अचानक बिगड़ी। दोस्त उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। अजय के परिजनों को भी घटना की सूचना दी गयी। उधर, जिला अस्पताल के डॉक्टरों का कहना था कि शराब के ज्यादा सेवन से अजय की तबीयत बिगड़ गयी और उसी वजह से मौत हुई होगी। असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से ही साफ होगी।