जाने कैसे शक्तिपुंज एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतराःस्पीड नियंत्रित होने से टला बड़ा हादसा

Spread the love

धनबाद। हावड़ा से चोपन-जबलपुर जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस धनबाद में
डायमंड क्रॉसिंग के पास पटरी से उतर गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया। रेलवे की एआरटी समेत कई टीमें मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गईं। धनबाद रेल मंडल के कई बड़े अधिकारियों ने भी घटनास्थल पर कैंप किया। हालांकि इस दुर्घटना में जानोमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन स्पीड नियंत्रित होने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।बताया जाता कि शक्तिपुंज एक्सप्रेस हावड़ा से चलकर धनबाद पहुंची और धनबाद से खुलने के बाद सीआईसी रेलखंड पर डायमंड क्रोसिंग के पास उसका इंजन बेपटरी हो गया। रेलवे के सूत्रों का कहना है कि धनबाद से ट्रेन के खुलने के बाद डायमंड क्रासिंग के पास काफी धीमी गति से ट्रेन गुजर रही थी, इसी दौरान इंजन बेपटरी हुआ। रेल इंजन को पटरी पर चढ़ाने का प्रयास जोरों से चल रहा था। इस मामले में धनबाद रेल मंडल के डीआरएम आशीष बंसल ने बताया कि शक्तिपुंज एक्सप्रेस के इंजन के सामने कोई चेन फंस गई थी, जिस कारण यह घटना हुई। मौके पर पहुंचे डीआरएम ने पूरे निरीक्षण के बाद कहा कि इस मामले की गहन पड़ताल के बाद कार्रवाई होगी। बताया जाता है कि बुधवार को ही इस दुर्घटना के बारे में जांच शुरू हो गई और रांची भुरकुंडा से एक टीम रेल लाइन गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello