कन्नौज। पानी पीने के दौरान किशोर के मुंह में सांप का बच्चा चला गया। गले में कुछ होने का आभास हुआ तो उसने उल्टी की उसी दौरान उल्टी मे उसके मुंह से सांप का बच्चा बाहर आ गया। जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन परिजनों ने सांप के बच्चे को डिब्बे में बंद कर तालाब मे फेंक दिया। ग्राम मझपुर्वा निवासी 14 वर्षीय नावेद खान तड़के घर में रखे डिब्बे का पानी पीने लगा तभी उसे गले एहसास हुआ की गले मे कुछ चला गया तो उसने जोर से उल्टी की तो उसके मुंह से सांप का बच्चा बाहर निकल आया। जिसे देख किशोर ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। परिजन भी मौके पर पहुंच गए और सांप के बच्चे को पकड़ कर तालाब में फेंक दिया। जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।