ओलंपिक के बाद घर लौटी एथलीट सुभा वेंकटेशन और धनलक्ष्मी सेकर का उनके गृहनगर तमिलनाडु के तिरूचि पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। वहीं घर पहुंचने पर जब धनलक्ष्मी को अपनी बड़ी बहन
के निधन की जानकारी मिली तो वह जोर-जोर से रोने लगीं। परिवार ने ओलंपिक के दौरान धनलक्ष्मी को उनकी बीमार बहन की मौत की खबर नहीं दी थी जिससे वह अपने खेल पर ध्यान केन्द्रित कर सकें।
धनलक्ष्मी चार गुण 400 मीटर मिश्रित रिले टीम में रिजर्व खिलाड़ी थी।
उन्होनें इसी साल पटियाला में ट्रायल्स के दौरान शानदार प्रदर्शन
करके बतौर रिजर्व खिलाड़ी कवालिफाई किया था। धनलक्ष्मी
ओलंपिक से जब घर लौटीं तो उसे बड़ी बहन नहीं दिखायी दी, पूछने पर जब उसे बहन के निधन की जानकारी मिली तो वह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पायी और बात करते हुए वह अचानक ही जोर-जोर से रोने लगी। धनलक्ष्मी के ओलंपिक तक के सफर में उनकी बड़ी बहन की अहम भूमिका रही थी।