औरंगाबाद। मुफस्सिल थाना क्षेत्र में औरंगाबाद-पलामू पथ पर बिजौली मोड़ पर शनिवार सुबह एक कार में अचानक आग लग गई। जिसमें बैठे दूल्हा-दुल्हन शादी के बाद लौट रहे थे। आग की लपटें काफी तेज हो गई। वर-वधू को आनन-फानन में कार से उतारना भागना पड़ा। पंप पर अफरातफरी मच गई। हालांकि इस बीच पंप कर्मियों ने हिम्मत दिखाते हुए किसी तरह कार को धक्का देकर पेट्रोल पंप से दूर किया जिससे बड़ी घटना होने से बच सकी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को भी एक घंटे का समय लग गया। यह कार ;एक्सयूवी 300-बीआर26आर-9162द्ध नगर थाना क्षेत्र के टिकरी मोहल्ला निवासी रूपेश कुमार की थी। रूपेश ने बताया कि उनकी कार नवीनगर के मझियावां गांव से दूल्हा-दुल्हन को लेकर औरंगाबाद लौट रही थी। कार में चालक समेत कुल चार लोग सवार थे। पंप पर पेट्रोल लेने के लिए पहुंची कि बोनट के अंदर से धुआं निकलने लगा। चालक ने बोनट खोला तो अचानक आग लग गई। आग की लपटें देखकर अफरातफरी मच गई। पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह कार को धकेल कर किनारे किया तब तक आग की लपटें और तेज हो गई। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि कार में आग लगने की सूचना मिलने पर उन्होंने अग्निशमन विभाग को जानकारी दी। अग्निशमन दल के पहुंचने पर आग बुझाई जा सकी। देखने वालों की वहां काफी भीड़ उमड़ पड़ी। मायूस कार मालिक रूपेश ने बताया कि धनतेरस के दिन ही उन्होंने यह कार खरीदी थी। उनके अनुसार शायद शार्ट सर्किट से कार में आग लगी हो। संयोग था कि कार को पंप से दूर कर दिया गया वरना पंप भी आग की चपेट में आ सकता था और बड़ा हादसा बड़ा हादसा हो सकता था। दूल्हा-दुल्हन को दूसरी गाड़ी कर भेजा गया।