आगरा। ताजमहल देखने आगरा जाना है तो ऋषिकेश से सीधे सफर करें। ऋषिकेश रोडवेज डिपो ने कोविड के चलते पिछले 7 महीने से बंद चल रही ऋषिकेश-आगरा बस सेवा पुनः आरंभ कर दी है। डिपो प्रशासन के अनुसार आगरा रूट पर बससेवा को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। मार्च 2021 में वैश्विक महामारी कोरोना की दस्तक के बाद यूपी और दिल्ली की सीमा सील होने पर ऋषिकेश से आगरा रूट पर संचालित बस सेवा स्थगित कर दी गई थी। जुन में कोविड कर्फ्यू में ढील मिलने के बाद राज्य के विभिन्न रूटों सहित दिल्ली रुट पर बस सेवाएं शुरू की।
कोरोना के बाद ऋषिकेश रोडवेज डिपो ने मार्च से बंद चल रही ऋषिकेश-आगरा बस सेवा फिर से शुरू कर दी है। करीब 7 महीने बाद बस सेवा आरंभ होने से ऋषिकेश से मेरठ, खतौली, मुजफ्फरनगर, सौराबगेट, बुलंदशहर, खुर्जा, अलीगढ़ रुट की सवारियों को यातायात सुविधा मिलेगी।ऋषिकेश के सहायक महाप्रबंधक पीके भारती ने बताया कि ऋषिकेश से बस आगरा सुबह 10 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन सुबह 6 बजे आगरा से ऋषिकेश के लिए चलेगी। प्रतियात्री किराया 520 रुपये है।