रुद्रपुर। मासूम बच्चे को अगवा करने वाले फरार अपहरणकर्ता तक पुलिस चार दिन बाद भी नहीं पहुंच पाई है। ऐसे में पुलिस की दो टीम जिले के साथ ही उत्तर प्रदेश में उसकी वीडियो फुटेज लेकर पहचान कराने में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपित की पहचान होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बुधवार शाम को ट्रांजिट कैंप, कृष्णा कालोनी निवासी भद्र पाल का चार साल का बेटा मोहित लापता हो गया था। सीसीटीवी फुटेज में मोहित को सफेद टी-शर्ट में एक युवक अगवा कर जाता हुआ कैद हुआ था। अपहरण की पुष्टि होने के बाद पुलिस की चार टीम बच्चे की बरामदगी में जुट गई थी। गुरुवार देर रात पुलिस ने अगवा मोहित को ग्राम सिररा, मिलक से अमर सिंह के घर से बरामद कर स्वजनों के सुपुर्द कर दिया था। साथ ही मोहित को अगवा करने वाले की धरपकड़ को जहां पुलिस की टीम रामपुर में डेरा डाले हुए थी। वहीं उसकी पहचान कराने के लिए पुलिस ने उसके स्वजनों और नाते रिश्तेदारों को वीडियो फुटेज दिखाई लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई। इधर, अपहरणकर्ता तक पहुंचने के लिए अब पुलिस पहले उसकी पहचान कराने का प्रयास कर रही है। इसके लिए पुलिस की दो टीम जिले के साथ ही यूपी में उसकी वीडियो फुटेज और फोटो लेकर पहचान कराने का प्रयास कर रही है। सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि अपहरणकर्ता की पहचान कराने में पुलिस जुटी हुई है। उसके संबंध में सुराग मिलने के बाद उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।