काशीपुर। सेल्स एक्जीक्यूटिव के मकान के ताले तोड़कर चोर स्वर्ण आभूषण, नकदी व घरेलू सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। प्रतापपुर निवासी सौरभ चौधरी पुत्र मदनपाल सिंह ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि वह प्रतापपुर का स्थाई निवासी है। उसका एक पुराना मकान ग्राम भीमनगर बज्जर पट्टी में है। पिता का स्वास्थ्य काफी समय से खराब होने के चलते उनका इलाज कराकर वह प्रतापुर स्थित मकान में ताला लगाकर उनके साथ पुराने घर चला गया। दो-तीन दिन बाद 8 अगस्त को वापस आया तो मकान के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा था और मकान के अंदर रखा तमाम कीमती सामान गायब था। सौरभ के मुताबिक चोर डेढ़ लाख रुपये की नकदी के साथ ही पुश्तैनी जेवरात जैसे सोने का हार, सोने के एक जोड़ी कुंडल, दो नथ, सोने की चार चूड़ियां व माँगटीका तथा घरेलू सामान में फ्रिज, एलईडी टीवी, इन्वर्टर बैटरा, म्यूजिक सिस्टम, तीन पंखे, सात एलईडी बल्व, पैडल सिलाई मशीन, गैस सिलेंडर, चूल्हा, स्टील के बर्तन, 20 किग्रा चावल, चीनी, रजाई-गद्दे समेत करीब पाँच लाख का सामान चोरी कर ले गए।