रुद्रपुर। चोरी, लूट, डकैती, हत्या में प्रकाश में आए अपराधियों का प्रोफाइल तैयार किया जाए। साथ ही सांप्रदायिक माहौल खराब करने वालों पर भी नजर रखी जाए। बार्डर ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी लोगों से शालीनता से पेश आए। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने आज इस बाबत कड़े निर्देश जारी किए।। वीडियो कांफ्रेसिग के माध्यम से अपराध समीक्षा बैठक ले रहे एसएसपी ने कहा कि कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराया जाए। अपराध बढ़ रहे हैं, ऐसे में संदिग्ध, नशेड़ी व्यक्तियों की चेकिग कर उनका सत्यापन किया जाए। थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में नशा करने वालों की सूची तैयार कर सप्ताह में तीन बार उनसे बैठक कर नशा छोड़ने के लिए जागरूक करें। नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि सात वर्ष से कम सजा के व्यक्तियों को पैरोल पर छोड़ दिया गया है। थानावार पैरोल पर छोड़े गये व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखें । ट्रैफिक, साइबर क्राइम, ड्रग्स एवं महिला संबंधी अपराध में कार्रवाई की जाए। सांप्रदायिक माहौल खराब करने वालों पर नजर रखी जाए। धार्मिक स्थलों पर घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों को भी चिन्हित किया जाय। बैठक में एसपी सिटी ममता बोहरा, एसपी क्राइम मिथिलेश सिंह, एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार, सीओ सिटी अमित कुमार, सीओ पंतनगर आशीष भारद्वाज समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद थे।