सीपीयू सिपाही को सम्मानित करते हुए
काशीपुर। अपनी जान पर खेलकर मासूम बच्ची की जान बचाने वाले सीपीयू के सिपाही को एक बार फिर सम्मानित किया गया। प्रयास मानव विकास सोसायटी द्वारा आज जांबाज सीपीयू कर्मी सुंदर राठौर को शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उनकी हौसला अफजाई करते हुए सोसाइटी के सदस्यों ने कहा कि जिस तरह उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए एक मासूम बच्ची की जान बचाई वह निश्चित ही प्रशंसनीय और समाज के अन्य लोगों के लिए प्रेरणादायक है। इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष वंदना चौधरी, नीरज खुराना, इंजीनियर अतुल दुबे, कु. छाया एडवोकेट, मोनी चौधरी, कैलाश चौधरी, शेरावत संजय भल्ला, रामअचल वर्मा, सीपीयू टीम व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।