रायसेन। बालाजी ज्वैलर्स के संचालक जितेन्द्र सोनी, पत्नी, पोते की आत्महत्या के तीन माह बाद पिता ने फंदे पर लटकाकर जान दे दी। गत दिवस जितेन्द्र के पिता धनराज के पिता धनराज सोनी ने उसी कमरे में फंदा लगाया, जहां अप्रैल में बेटे-बहू और पोते की मौत हुई थी। सोनी परिवार के कर्जदारों से तंग आ गया था। धनराज बेटे-बहू पोते की मौत के बाद से तनान में थे। कर्जदार परेशान कर रहे थे। सुसाइड नोट में भी पांच नाम लिखे हैं, लेकिन पुलिस सुसाइड नोट को दबा रही है।