जसपुर में टेंट हाउस गोदाम में लगी आग से लाखों का नुकसान
काशीपुर। अज्ञात कारणों के चलते टेंट हाउस गोदाम में आग लग गई। इससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर एक घंट में आग पर काबू पाया। सोमवार को कासमपुर मोड़ पर हिमालय टेंट हाउस के गोदाम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। किसी ने दमकल और टेंट हाउस स्वामी ताहिर हुसैन को सूचना दी। अग्निशमन कर्मियों ने गोदाम में फैली भीषण आग पर पानी डालकर करीब एक घंटे में काबू पाया। आग इतनी विकराल थी कि गोदाम की दीवारें भी भरभराकर गिर गईं। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। टेंट हाउस स्वामी ताहिर हुसैन ने बताया कि आग से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है। साथ ही भवन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। आग पर काबू पाने वालों में श्याम बहादुर थापा, बनवारी सिंह, रमेश चंद्र,अमरीश कुमार, संदीप कुमार, गोपाल प्रसाद, जीवन चंद्र, देवेंद्र सिंह, श्याम लाल, शैलेंद्र गुसाईं, सागर सिंह, सुरेश लाल, विशु कुमार रहे।