Aaj Ki Kiran

जसपुर कोतवाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास

Spread the love


-एक दिन पहले ही अपने आरोपों से पलट गयी थी महिला

काशीपुर। जसपुर कोतवाली में तैनात रहे कोतवाल अशोक कुमार पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर सस्पेंड कराने वाली महिला ने एक दिन बाद ही अपने ब्यानों से पलटकर डीजीपी से मुलाकात कर इंस्पेक्टर अशोक कुमार के खिलाफ गलत शिकायत दर्ज कराने की बात कही थी और आज जसपुर खुर्द स्थित अपने आवास पर आत्महत्या का प्रयास किया, वहीं महिला के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।
जानकारी के अनुसार जसपुर खुर्द काशीपुर की रहने वाली महिला ने बीते दिनों जसपुर कोतवाली में तैनात कोतवाल अशोक कुमार पर एक एफआईआर दर्ज करने मे धाराओं की बढ़ोतरी न करने को लेकर यौन शोषण का आरोप लगाया था, जिसकी शिकायत प्रदेश के डीजीपी से करने के बाद इंस्पेक्टर अशोक कुमार को सस्पेंड कर दिया गया था और मामले की जांच काशीपुर सीओ को सौंपी गई थी। मात्र 24 घंटे के भीतर शिकायतकर्ता महिला अपनी शिकायत और अपने ब्यानों से बदल गई। उसने कहा कि उसके द्वारा दर्ज कराए गए केस में धाराएं ना बढ़ाने के चलते उसने कोतवाल अशोक कुमार पर जो आरोप लगाए थे अब वह उन आरोपों पर कोई कार्रवाई नहीं चाहती है। अभी यह इस मामले की जाच चल ही रही थी कि महिला ने आज अपने आवास पर आत्महत्या का प्रयास किया। हालांकि अधिवक्ता संजीव आकाश को जैसे ही जानकारी लगी उन्होंने महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। यह जानकारी खुद संजीव आकाश ने अपनी फेसबुक पर पोस्ट डाल कर दी है। हालांकि अब महिला खतरे से बाहर है। वहीं महिला के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें महिला ने इंस्पेक्टर अशोक कुमार और प्रदेश व जिले के पुलिस उच्च अधिकारियों से माफी मांगी है और एक व्यक्ति के दवाब में यह सब करने की बात कही है। महिला ने कहा कि अगर वह यह सब नहीं करती तो वह उसके बेटे को मार देता। इंस्पेक्टर अशोक कुमार को फसाने के पीछे कुछ लोगों का षड्यंत्र बताया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *