Aaj Ki Kiran

जल संरक्षण को लेकर स्वयंसेवकों ने जागरूकता रैली निकालकर किया जागरूक

Spread the love


अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
सुखदेई
स्मारक महाविद्यालय रतूपुरा के एनएसएस शिविर के तृतीय वालंटियरो ने ग्राम बैजनाथपुर एवं ग्राम कमालपुरी खालसा में जल संरक्षण पर रैली निकालकर ग्राम वासियों को जल संरक्षण हेतु जागरूक करने का प्रयास किया।
क्षेत्र के ग्राम बैजनाथपुर एवं कमालपुरी खालसा में सुखदाई स्मारक महाविद्यालय की एनएसएस की दोनों इकाइयों का सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है शनिवार को तृतीय दिवस का शुभारंभ प्राथमिक कम अपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के संभोग दीप प्रज्वलित कर किया गया इस अवसर पर सभी एनएसएस वालंटियर में राष्ट्रीय सेवायोजन लक्ष्य गीत को गाया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर राजपाल सिंह ने छात्र-छात्राओ को भूमिगत जल की हो रही कमी के बारे में छात्राओं को विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि आज भारत देश में अधिकतर प्रदेशों में भूमिगत जल की निरंतर कमी होती जा रही है एक एक बूंद के लिए व्यक्ति परेशान हो रहे हैं प्रथम यूनिट के सह कार्यक्रम अधिकारी डॉ अजय कुमार ने बताया कि जल की कमी को दूर करने के लिए तालाबों का निर्माण करना वृक्ष लगाना, जल संरक्षण जैसे कार्यक्रम चलाने होंगे इसके लिए ग्राम वासियों को जल की उपयोगिता के महत्व के बारे में विस्तार से बताना होगा जल संरक्षण हेतु हार्वेस्ट सिस्टम एवं सिंचाई के लिए बहुत कम जल का उपयोग करना होगा जल की बर्बादी से सभी को बचाना होगा इसके लिए छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार रखें ,जिसके लिए एनएसएस स्वयं सेविका एवं सेविकाओं ने गांव बैजनाथपुर एवं कमालपुरी खालसा में रैली निकालकर गांव वासियों को जल संरक्षण हेतु जागरूक करने का प्रयास किया। आज के कार्यक्रम में काजल, मनीषा यादव, शीतल सैनी ,शीतल यादव ,तनु ,हिमानी, फरहा सैफी ,सचिन ,अमित ,विदेश त्यागी, विकास ,मोहम्मद सुभान, मोहम्मद शादाब आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *