
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा को सफल बनाने के लिए भाजपा युवा नेता ठाकुर अजय प्रताप सिंह ने क्षेत्र के दर्जनभर गांव में जनसंपर्क किया।
गुरूवार को भाजपा युवा नेता ठाकुर अजय प्रताप सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ 30 दिसबंर को होने वाली भाजपा जन विश्वास यात्रा को सफल बनाने के लिए गोपीवाला, असलेमपूर, निर्मलपुर, लोंगी, रघुनाथपुर आदि गाँवो में लोगों से जनसपंर्क करते हुए अधिक से अधिक संख्या में पहंुचकर सफल बनाने की अपील की। ग्रामीणों में भाजपा जन विश्वास यात्रा को लेकर उत्साहित नजर आए। जनसम्पर्क के दौरान लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनका जल्द ही निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। साथ में दिनेश सिंह, दीपु शर्मा, अतर सिंह, पवन, मयंक, प्रदीप, शानू, अंशुमान, गौतम राणा, अर्जुन कश्यप, पप्पू प्रधान, बँटी प्रधान, कपिल चौहान, युवराज, अवनीश, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।